Oben Rorr भारत में लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक बाइक है। इसकी प्रीरेजिस्ट्रैशन चालू कर दिया गया है। कंपनी ने कहा है 22 जुलाई के बाद डिलीवेरी शुरू कर दिया जाएगा।
इसकी शोरूम कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। पर लेने पर 1 लाख 20 हजार रुपये तक कीमत बढ़ जाती है। परंतु इस रेंज में बहुत ही खूबसूरत इलेक्ट्रिक बाइक है।
बाइक की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है। एक बार चार्ज करने पर 200 किमी तक चलती है। बैटरी इसकी बाइक में ही फिक्सड है। यानि इसे निकाल नहीं जा सकता है।
ओबेन रोर्र इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी और मोटर पर कंपनी द्वारा 3 साल की वरंटी डी जाती है। साथ ही 60,000 किमी गाड़ी चलने तक वारंटी है।
2 घंटे इस इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी पूरी चार्ज हो जाती है। साथ ही बाइक में कूलिंग सिस्टम दिया हुआ है।
बाइक को पूरी तरह से स्टाइलिश और रैसर गाड़ी के तरह बनाया है जिससे थोड़ा भी इलेक्ट्रिक बाइक के तरह फ़ील नहीं होता है।
ओबेन इलेक्ट्रिक बाइक का पहिया टूबेलेस टायर है। और रोड पर ग्रिप करके चलता है। दोनों पहियों में फास्ट ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
फास्ट ब्रेक लगाने के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक सिस्टम है। हेड्लाइट एलईएडी लाइट है जिससे सामने बिल्कुल क्लेयर दिखाई देता है।